फ्लोटिंग आइकॉन

Sunday, 27 July 2014

LINGUISTICS OF DEFAMATION - the name is ASHARAM JI BAPU , mind the H !!

Of Asharam ji Bapu  & other issues 



Asaram Asharam ji Bapuji , the real name is Asharam





of google search results 

of natural linguistics 
of defamation linguistics

youtube

of countering kuprachar , twitter reinforcments
of aversion to new ideas

of sewa pictures - sanchalak ahankar

of akela always

From my experience , on natural & defamational linguistics I have noticed that corruption of language happens , when people especially in villages & those derived from the same often mix up SH with S , D with R ,AA with A . It is quite natural for them to mixup accent of their mother tongue .

This is called apabhramsha , called corruption in sanskrit , the reason behind the creation of prakrit & other ancient languages which finally culminated in Hindi in modern day.

Remember famous incident of Kalidas & his wife , where Kalidas refers to camel as "utr" while the original sanskrit pronouciation is "ushtr".This incident reveals to his wife that he is a fool of the first order & is thrown out of the house by wife . Rest is history . Ashadh ki ek raat anyone .

I had gone to Vaikunth (Jodhpur) , while overhearing a traditional Jodhpuri attired girl(gypsy/village dweller) , She was refering to Pujya Shri as " Asaram Bapu " . Clearly a case of apbhramsha.Same is the case with other people . I have a classmate from Assam , he calls chai  as sai , Recharge as Resarg. Cannot pronounce च "cha" .

This was all about natural linguistics,coming to 


Linguistics of Defamation

Pujya Bapuji has been addressed as Self Proclaimed Godman uncountably by english print & electronic media, but the hindi media couldnot find a hindi alternative so they stuck with pronouncing the wrong name of Pujya Shri i.e Asaram Bapu or only Asaram or words like "kathavachak"

Bapuji has many times said it repeatedly that His name is Asharam and not the other way round 


qouting Shri Asharamayan-- असुमल से होगये साईं आशाराम --




Sanskrit subhashit states 
यथा नाम तथा गुण यथा राजा तथा प्रजा 


The first steps of defamation start with INTENTIONALLY mispronouncing the name , this was carried out very effectively by media channels .


asaram पर नया खुलासा , आसाराम this  आसाराम that . Didn't even care to put Bapu .



During my course of blogging , during the research which was carried out I saw that during Gurukul incident  print media as well common people  referred to Pujya Shri as Asharam (Bapu was usually missing )


So what happened from Asharam to Asaram ? in 5 years . This time media & Wiki went to the extent that it named Pujya Shri as Asumal / Asoomal . Just to tell people the so called "reality " on Him .

Just see the names of shows you'll get what I am saying 



by Francois Gautier

SEO 

This wrong name onslaught has forced(?) sadhaks to toe the very same line , that one that is used by media .

The reason they give is we'll flood it with reality , but only partial success it seems . The only success is that it has REINFORCED the notion of wrong name.

Resistance was met with volley of subtle abuses , indicative superiority & direct/indirect attacks saying "you dont want to see Bapuji out " etc




The correct name has 20 lakh results but suggests asaram , while the wrong one has only 7 lakh . Other differences are obvious from the picture. Looks like flooding with wrong name is doing more harm than good !!!

gyan from SEO experts always invited on the comments section .If they have alternate views.

Even twiter is not spared , logic same . Hasbara attacks have greatly increased from last few trends.Proud to sport the wrong name with élan.

And the points which they give for keeping it is MIND NUMBING . Not even spared devnagri ones . 

Youtube has been run over completely be it in any form one searches. 

Blogging

Never tell a blogger what to do with his/her blog , what to post what not to.It is none of His/Her Highness's business . 

Post are not written for keeping slanderers in mind, if someone has problem they may write in comment section . If you dont have the mental acuity then please get on the internet , STOP BEING A KOOPMANDUK

The sadhak bloggers dont get any sort of patronage , they slog day (& night ) searching new ways to make the blogs visible . Things we get for granted are not usually respected.

Lets see if I still get those big typed out responses or not . Months of being rejected as killed all the creativity in me , no new initiative from me from now on . The bud is nipped at the infancy .


From the above kands it is clear I am alone in this WWW . 

as Bapuji said in Panched sanyam sadhna shivir satsang 1998 - akele aye akele jana hai to to thoda akele rehna ka bhi abhyas karo 




But Pujya Shri says









There was one more which I couldnot find.....yes I found out

सेवा प्रेम त्याग ही मनुष्य के विकास का मूल मंत्र है अगर यह मंत्र आपको जँच जाये तो सभी के प्रति सदभाव रखो और शरीर से किसी- किसी व्यक्ति को बिना किसी मतलब के सहयोग देते रहो 

यह नहीं कि"जब मेरी बात मानेंगे तब मैं सेवा करूँगा |अगर प्रबन्धक मेरी बात नहीं मानते तो मैं सेवा नहीं करूँगा |" 

भाई ! तब तो तुम सेवा नहीं कर पाओगे तब तो तुम अपनी बात मनवा कर अपने अहं की पूजा ही करोगे |



Seva, love and sacrifice are the basic prerequisites for human development. If you agree with this precept, nurture goodwill towards all and help people to the best of your ability without expecting anything in return. 



Don’t think, ‘I will render service only when the organizers agree with me and not otherwise.’ 

Dear Brother! In that case, you will not be able to serve. You will only nurture your ego by making others agree with you. 

everything is fitting on me , word to word letter to letter sentence to sentence


Qouting from DAIVI SAMPADA

"दैवी सम्पदा का आखिरी गुण है नातिमानिता।
अतिमानिता का अर्थ है अपने को श्रेष्ठ मानना। "मैं अति श्रेष्ठ हूँ..... इन्होंने मुझे मान दिया लेकिन कम दिया....' इस प्रकार की अति मान की वासना है वह अहंकार की शूल भोंकती है। आदमी व्यर्थ में बोझिला जीवन जीता है। जिसके जीवन में अति मान का शूल नहीं है वह कई मुसीबतों से अशांति पैदा करने वाले व्यवहार से, दुःखद परिस्थितियों के प्रादुर्भाव से सहज ही बच जाता है।
अति मान चाहने वाला व्यक्ति थोड़ी-थोड़ी बात में दोष-दर्शन करके अपना चित्त चलित करता रहता है। ऐसा आदमी न जाने कितनी ही वृथा मुसीबतें मोल लेकर अपने आपको कोसता रहता है। जो अति मान की वासना छोड़ देता है उसका जीवन सरल हो जाता है, सहज में सुखद बन जाता है।
लोग थोड़ा-सा अच्छा काम करके फिर चाहते हैं कि हमारा सम्मान समारोह हो जाय। समारोह में जब सम्मान दिया जाता है तब सिकुड़कर निरभिमान होने की चेष्टा करते हुए बोलता तो है कि,"इसमें मेरा कुछ नहीं है.... सब भगवान की कृपा है.... मैं तो निमित्त मात्र हूँ...'' आदि आदि। लेकिन ऐसा बोलकर भी अपने को अच्छा कहलाने की वासना है।
अच्छा कहलाने का जो भीतर भूत बैठा है वह आदमी से बहुत कुछ बुरा करवा लेता है। अच्छा काम तो करे लेकिन अच्छा कहलाने का, अति मान चाहने का जो दोष है उससे दैवी सम्पदा के लोग स्वाभाविक ही बचते हैं। राजसी सम्पदा के लोग उपदेश से बचते हैं और तामसी लोग उस दोष के शिकार हो जाते हैं।


अगर किसी का उत्कर्ष देखकर चित्त में ईर्ष्या होती है तो समझो अपना चित्त मलिन है। 'उसका यश का प्रारब्ध है तो उसको यश मिलेगा। उसके यश में भी मेरा ही परमात्मा है.... ऐसा सोचकर उसके यश का आनन्द लो। किसी को ऊँचे आसन पर बैठा देखकर उससे ईर्ष्या करने के बजाये तुम भी ऊँचे कर्म करो तो तुम भी ऊँचे आसन पर पहुँच जाओगे।' अभी जी ऊँचे आसन पर बैठे हैं उनमें परमेश्वर की कृपा से ऊँचाई है। वाह प्रभु ! तेरी लीला अपंरपार है....' ऐसा सोचकर तुम ऊँचे चले आओ।
ऊँचे आसन पर बैठने से आदमी ऊँचा नहीं हो जाता। नीचे आसन पर बैठने से आदमी नीचा नहीं हो जाता। नीची समझ है तो आदमी नीचा हो जाता है और ऊँची समझ है तो आदमी ऊँचा हो जाता है। ऊँची समझ उन्हीं की है जिनके स्वभाव में अहिंसा, सत्य, अक्रोध, त्याग, शांति आदि दैवी गुणों का विकास होता है।"

*

गुरु का ज्ञान रक्षा करता है | साधक प्रार्थना करते हैं

                ॐ रक्ष रक्ष गुरुदेव रक्ष त्रौलोक्यरक्षक।                        भक्तानामभयं कर्ता त्राता भव भवार्णवात्।।
                        वरदस्त्वं वरं देहि वाञ्िछतं वाञ्िछतार्थद।
                        अनेन सफलाघ्र्येण फलदोऽस्तु सदा मम।



ॐ ॐ गुरूजी ॐ


************************************************
EPILOGUE
अपनी गलतियाँ इस पोस्ट को पूरा ही नहीं होने देती |

जब संसाधन नहीं हैं तो क्यों बड़ी बड़ी योजनाएँ  बनाते हैं ?   और दूसरों के संसाधन छीनते है |

And then you have to pay the price for your "immaturity"  , this is the price you pay when you take a organisation head on , with carefully drafted sugar coated messages ,which say FO your services are not needed.  It was nice working with you ....& usual corporate crap .

Had I toed the line , it would have been different , I might be in the core team , this team that team , core of core team but being a sheeple is not in my blood.


**Sheeple (a portmanteau of "sheep" and "people") is a term that highlights the herd behavior of people by likening them to sheep, a herd animal. The term is used to describe those who voluntarily acquiesce to a suggestion without critical analysis or research.
****************************************************
घर में झूठ-कपट से प्रेम की कमी होती है और विकार पैदा होता है। निंदा से संघर्ष और ईर्ष्या से अशांति पैदा होती है। हमारा जो समय भगवद्ध्यान में जाना चाहिए वह निंदा, ईर्ष्या, झूठ-कपट में बरबाद हो जाता है। हमारी बड़े-में-बड़ी गलती होती है कि हम दूसरों के दोष देखते हैं। दूसरों पर नजर डालना ही बुरा है। अगर डालें तो उनके गुण पर ही डालें। अपने को ही सँवार लें, अपने तन-मन को बढ़िया बना लें – यह बहुत बड़ी सेवा है। आपका हृदय जल्दी निर्दोष हो जायेगा।
सुनहु तात माया कृत गुन अरू दोष अनेक।
ुन यह उभय न देखिअहिं देखिअ सो अबिबेक।।
(रामचरित. उ.कां. 41)
दूसरों के दोष मत देखो। दूसरों की गहराई में परमेश्वर को देखो, अपनी गहराई में परमेश्वर को देखो, अपनी गहराई में परमेश्वर को देखो, उसे अपना मानो और प्रीतिपूर्वक स्मरण करो, फिर चुप हो जाओ तो भगवान में विश्रांति योग हो जायेगा। यह बहुत सरल है और बहुत-बहुत खजाना देता है।
जो प्रेम परमात्मा के नाते करना चाहिए वह प्रेम अगर मोह के नाते करते हो तो बदले में दुःख मिलता है
हे साधक ! तुरीयावस्था में जाग

15 Sep 12

(संत श्री आशारामजी बापू के सत्संग प्रवचन से)

देव-असुरों, शैव-शाक्तों, सौर्य और वैष्णवों द्वारा पूजित, विद्या के आरंभ में, विवाह में, शुभ कार्यों में, जप-तप-ध्यानादि में सर्वप्रथम जिनकी पूजा होती है, जो गणों के अधिपति है, इन्द्रियों के स्वामी है, सवके कारण है उन गणपतिजी का पर्व है ‘गणेश चतुर्थी’|

जाग्रतावस्था आयी और गयी, स्वप्नावस्था आई और गयी, प्रगाढ़ निद्रा (सुषुप्ति) आयी और गयी – इन तीनों अवस्थाओं को स्वप्न जानकर हे साधक ! तू चतुर्थी अर्थात तुरीयावस्था (ब्राम्ही स्थिति) में जाग |
तुरीयावस्था तक पहुँचने के लिए तेरे रास्ते में अनेक विघ्न-बाधाएँ आयेगी | तू तब चतुर्थी के देव, विघ्नहर्ता गणपतिजी को सहायता हेतु पुकारना और उनके दण्ड का स्मरण करते हुए अपने आत्मबल से विघ्न-बाधाओं को दूर भगा देना |

बाधाएँ कब बाँध सकी हे पथ पे चलनेवालों को |
विपदाएँ कब रोक सकी है आगे बध्नेवालों की ||

हे साधक ! तू लम्बोदर का चिंतन करना और उनकी तरह बड़ा उदर रखना अर्थात छोटी-छोटी बाते को तू अपने पेट में समां लेना, भूल जाना | बारंबार उनका चिंतन कर अपना समय नहीं बिघड़ना |

बीत गयी सो बीत गयी,
तक़दीर का शिकवा कौन करे |
जो तीर कमान से निकल गया,
उस तीर का पीछा कौन करे ||

तुझसे जो भूल हो गयी हो उसका निरिक्षण करना, उसे सुधार लेना | दूसरों की गलती याद करके उसका दिल मत खराब करना | तू अब ऐसा दिव्य चिंतन करना की भूल का चिंतन तुच्छ हो जाय | तू गणपतिजी का स्मरण से अपना जीवन संयमी बनाना | भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण, भगवान गणपति, मीराबाई, शबरी आदि ने तीनों अवस्थाओं को पार कर अपनी चौथी अवस्था-निज स्वरुप में प्रवेश किया और आज के दिन वे तुम्हे ‘चतुर्थी ’की याद दिला रहे है कि ‘हे साधक ! तू अपनी चौथी अवस्था में जागने के लिए आया है | चौथ का चाँद की तरह कलंक लगाये ऐसे संसार के व्यवहार में तू नहीं भटकना | आज की संध्या के चन्द्र को तू निहारना नहीं |

आज की चतुर्थी तुन्हें यह संदेश देती है कि संसार में थोडा प्रकाश तो दिखता है परंतु इसमें चन्द्रमा कि नाई कलंक है |यदि तुम इस प्रकाश में बह गये, बाहर के व्यव्हार में बह गये तो तुम्हे कलंक लग जायेगा | धन-पद-प्रतिष्ठा के बल से तुम अपने को बड़ा बनाने जाओंगे तो तुम्हे कलंक लगेगा, परंतु यदि तुम चौथी अवस्था में पहुँच गये तो बेडा पार हो जायेगा |
जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने गोपी-गोपियों को दृष्टि से निहारकर अपनी संप्रेषण-शक्ति से अधरामृत का पान कराया ऐसे ही मोरया बाप्पा (गणपतिजी ) भी तुम्हे अधरामृत पान करा दे ऐसे समर्थ है ! वे आपको अभय देनेवाले, उनके दुःख और दरिद्रता को दूर करनेवाले तथा संतों एवं गुरुओ के द्वारा तत्वज्ञान करानेवाले है |

वे चतुर्थी के देव संतों का हर कार्य करने में तत्पर रहते है । वेदव्यासजी महाराज लोकमांगल्य हेतु ध्यानस्थ ‘महाभारत’ कि रचना कर रहे थे और गणपतिजी लगातार उनके बोले श्लोक लिख रहे थे | गणपतिजी की कलम कभी रुकी नहीं और सहयोग करने का कर्तुत्व-अकर्तुत्व में जरा भी नहीं आया क्योंकि कर्तुत्व-अकर्तुत्व जीव में होता है | जाग्रत, स्वप्न, सुषुप्ति ये अवस्थाएँ जीव की है और तुरीयावस्था गणपति-तत्व की है | भगवान गणपति अपने प्यारों को तुरीय में पहुँचाना चाहते इसलिए उन्होंने चतुर्थी तिथि पसंद की है |

गिरिजा संत समागम सम न लाभ कछु आन |
बिनु हरि कृपा न होई सो गावहिं बेड पुरान ||
(श्रीरामचरित.उ.कां.:१२५ ख)

भगवान सदाशिव ने तुलसीदासजी से कहलवाया है कि संत-सान्निध्य के सामान जगत में और कोई लाभ नहीं | साहब या शेठ की कृपा हो तो धन बढाता है, सुविधा बढती है; मित्रों की कृपा हो तो वाहवाही बढती है परंतु भगवान की कृपा तो संत-समागम होता है | जब सच्चे संतों का समागम प्राप्त हो जाय तो तुम पक्का समझना कि भगवान पूर्णरूप से तुम पर प्रसन्न है, गणपति बाप्पा तुम पर प्रसन्न है तभी तुम सत्संग में आ सके हो |

सत्संग जीवन की अनिवार्य माँग है | जो सत्संग नहीं करता वह कुसंग जरूर करता है | जो आत्मरस नहीं लेता, रामरस की तरफ नहीं बढता बह काम के गड्डे में जरुर गिरता है | तुम रामरस की तरफ कदम बढ़ाते रहना, सत्संग की तरफ अहोंभाव से बढते रहना, सत्कार्यों में उत्साह से लगे रहना फिर तुम्हारी वह चतुर्थी दूर नही| जाग्रत, स्वप्न, सुषुप्ति जिसकी सत्ता से आती और जाती है, पसार होती है फिर भी जो द्रष्टा ज्यों-का-त्यों है, वह तुम्हारा परमात्मास्वरुप प्रकट हो जायेगा | फिर एक ही साथ भगवान सदाशिव, भगवान गणपति, माँ उमा, भगवान ब्रम्हा, भगवान विष्णु और ब्रम्हांड के सारे पूजनीय-वंदनीय देवों के आत्मा तुम हो जाओंगे और सब देव तुम्हारा आत्मा जो जायेंगे | उनमें और तुममें भेद मिटकर एक अखंड तत्व, अखंड सत्य का साक्षात्कार हो जायेगा और यही तो चतुर्थी का लक्ष्य है | #TattvaFromBapu


Wednesday, 23 July 2014

LEOPARD @ IITB

अकालमृत्युहंत्री च सर्वसंकटनाशिनी |
यक्षराक्षसभूतादिचोरव्याघ्रविघातिनी ||

गुरुगीता अकाल मृत्यु को रोकती हैसब संकटों का नाश करती हैयक्ष राक्षसभूतचोर और बाघ आदि का घात करती है 



So I came from my class & checked the sarkari email , 

IIT Bombay Wildlife , python snake leopard


a leopard was spotted near the MEMS labs , no big deal IIT Bombay is situated very near to the Sanjay Gandhi National Park so it is pretty obvious to expect one.












Monday, 21 July 2014

Of Placement & Other Things

Finally I am back at IITB , new hostel are allotted - looks sadhna friendly , since people are in final year the main bone of content is PLACEMENT & seeing the placement scene at IITB only this lines comes to my mind


ZINDAGI JHANDWA 
FIR BHI GHAMANDWA

translating as , life as no substance but ego is at the highest level.

same is the case with my sewa these days . From the Company Coordinator to the Dept Placement Coordinator , these guys are on their toes.

The insti has already given us links for placement website , no point giving you  wont be able to open it . But what I can surely give is an excerpt from the Insti newsletter InSight  & this is the sarkari website


PLACEMENT SCENE AT IITB 



Placement Despo @ IITB - through the eyes of a Department Placement Coordinator



The point is real condition here is (atleast in my department, not CSE EE other 2 lettered depts)

EK BHAROSA RAAM KA , 
BAAKI AAS NIRAAS


But I am what they call BAPU WALE (as they have named the sadhaks in Jodhpur) & this is the time of chaturmass

This one applies for all freshmen , sophomores, rising sophomore , prefinal year , final year & those sitting













ॐ ॐ गुरूजी ॐ


नौकरी मिलने में समस्या
------------------------------------
जिनको नौकरी नहीं मिलती या मिलती है पर छूट जाती है वे लोग आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें और पूजा की जगह पर शांत बैठो, अधीर मत बनो, डोरे धागे या तावीज बांधने के चक्कर में न पड़ो |
शांत बैठ कर आज्ञा चक्र पर तिलक कर के बंद आँखों से उधर देखते हुए " ॐ श्रीं नमः" "ॐ ह्रीं नमः" जपें और बैठ कर १५ मिनट पूज्य बापूजी की तस्वीर को एकटक देखें .....ध्यान करें ।
फिर आँखों की पलकें बंद करके आज्ञा चक्र पर ध्यान केन्द्रित करो और शुभ संकल्प करो ।और ओमकार का ध्यान करते हुए ..शांत बैठें मनोरथ सिद्ध होंगे बाहर का कोई सहारा लेने की कोई जरुरत नहीं ।
- श्री सुरेशानंदजी ( वड़ोदरा, 9/11/2011 )
।। हरी ॐ ।।

Friday, 11 July 2014

Guru Poonam @ Jodhpur - Police Brutality 2014

THESE ARE EXICITING TIMES TO LIVE
 (was what i thought when i started writing but what we saw was just a repeat of 2008 ,Feeling blessed to witness such historic event , I was not there in 2008 . Proud to be a disciple of H.D.H Asharamji Bapu & Blogger)

                                 


समस्त साधकों का ये प्रत्यक्ष अनुभव है कि हर बार की गुरुपूनम पर कुछ अनोखा और विशेष होता है ।

लेकिन इस बार की गुरुपूनम शायद ही कोई भूल सके ।

नाजानें साधक कैसे कैसे विपरीत परिस्थितयों में दर्शन कर रहें है ।

साधकों की तपस्या को खूब खूब साधुवाद ।

कैसे बापूजी के बुलंद साधक हैं ।

जब भी कोर्ट की तारीख होती है । नाजाने कितने साधकों को पुलिस की लाठियां खानी पड़ती है, कितनों को जेल जाना पड़ता है, कितने तो बस में भीड़ भाड़ में धक्के खाते हैं । कितने इस भरी गर्मी में भूख प्यास सहकर भी दर्शन करते हैं ।
वास्तव में एक गुरुपूनम 2008 की थी जिसमें साधकों को बहुत कठिन तपस्या सहनी पड़ी और आज 2014 में फिर एसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है । खैर 2008 जैसी उतनी कठिन घड़ियाँ ये नहीं है जो आज है ।

फिर भी व्यवहार में ऊँचे ऊँचे पदों पर बैठे साधकों की भी कैसी समता देखने को मिली कि इस स्थिति में भी गुरुभक्ति का परिचय दे रहें है ।
ये कहावत है न कि
"शक्तिशाली शिष्यों को कभी शक्तिशाली गुरुओं की कमी नहीं रहती ।"

बस आज वही देखने को हम सबको मिल रहा है ।
●●●●●●●*******हरी*ॐ*******●●●●●●●









   




                                           
jai ho mere data 
maha jai jai kar ho
Outside court Bapuji दैनिक भास्कर रिपोर्ट

जिनके दर्शन के लिए लोग इतने बेसब्री से इंतजार करते हैं तो जरूर ऐसे संत में कुछ तो होगा। कितना कुछ सुनने को मिला लेकिन आज भी जो अपने भक्तो के लिए भगवान है ऐसे संत को हमारा प्रणाम और उनके ऐसे निष्ठावान भक्तो को भी प्रणाम ...जिन लोगो ने बाबाजी के बारे में कई तरह के बकवास किये, उनके खिलाफ अगर कोई इतना बोला जाता तो शायद उनके पीछे एक कुत्ता भी नही चलता लेकिन इतने कुप्रचार के बाद भी बाबाजी के प्रति लोगो की श्रद्धा देखो...जरूर कुछ तो है इन संत में ... मुझे तो लगता है इनको झूठे केस में ज्यादा दिन तक और नही फंसा सकेंगे साजिश कर्ता






                           



Post by Jago Hindustani Jago Aapatkalin.









Report in patrika 



I am feeling like a war time correspondent !!







Must Read recommended



wow horse patrol !!








last year on this day was my first class in IIT Bombay



Post by Parshuram Om.





Post by Yashkirti Sharma.
This bliss can only be felt by sadhaks 


Post by Jago Hindustani Jago Aapatkalin.


Woodstock move aside !!! 



🌹🌅🌹जो साधक गुरुपूनम निमित्त जोधपुर आ रहे हैं, वो इस सूचना को ध्यान से पढ़ें व पूरा पढ़ें :-  
💥जोधपुर रेलवे स्टेशन से पालगाँव आश्रम की दूरी 13 कि.मी. है ।
💥जोधपुर रेलवे स्टेशन से 500 मी की दुरी पर जालोरी गेट है ,जालोरी गेट से आश्रम के लिए 23 नंबर की बस मिलती है जो 15 रुपये में सीधा आश्रम पहुंचाती है |
💥अगर आप आश्रम जाने के लिए ऑटो या रिक्शा किराये पर करते हैं तो वो 150रुपये के आस-पास लेगी.
💥अगर आप ग्रुप में ज्यादा लोग आते है(12-15) तो आपके फ़ोन करने पर मैजिक गाड़ी आपको रेलवे स्टेशन से आश्रम पहुँचा देगी, पूरी मैजिक का 200 रुपये, एक व्यक्ति का किराया १५ रुपये
💥अगर आप ग्रुप में 50 लोग है तो आपको आपके फ़ोन करने पर बस आपको रेलवे स्टेशन से आश्रम पहुँचा देगी , एक व्यक्ति का किराया १५ रुपये .
💥मैजिक गाड़ी और बस वालो के नंबर आपको दिए जा रहे है आप अपनी सुविधा अनुसार कर सकते है .
💥मैजिक गाड़ी और बस का रेलवे स्टेशन से आश्रम तक किराया १५ रुपये तय किया गया है अगर इसे ज्यदा कोई मांगता है तो आप सीधे आश्रम में सूचित करे
💥मैजिक गाड़ी और बस वालो के नंबर और नाम दिए जा रहे है -
टाटा मैजिक गाड़ी वालो के नंबर -
संतोष भाई आश्रम - 7742845105
वेदव्यास भाई – 995034102;;ललित भाई - 9929981362, 8387920362
हरिकिशन – 8946932489;;सुमेर सिंह - 9950088443
सुरेन्द्र सिंह – 9950088443;;धनु - 9521227362
आज़म्खन – 8559895786;;इन्सफ्ह भाई - 9950121213
गोविन्द – 9829673949;;हनुमान - 8561010650
💥बस वालो के नंबर-
जगदीश भाई - 9929273501 ॐ राम भाई - 9785884445,9468521353
💥किसी भी प्रकार की यातायात सम्बन्धी समस्या आने पर संपर्क करें :
जयप्रकाश भाई - 09016216406
दीपक भाई - 07876416439

Wednesday, 2 July 2014

Sewa mein safalta kaise ho ?


ज्यों   वफादारी से सेवा को महत्त्व देता है त्यों त्यों त्यों   उन्नति  के शिखर पर जाता है |

 अपनी योग्यता चाहे अभी कुछ भी न हो लेकिन जो योग्यता है इश्वर की प्रीती केलिए धर्म की सेवा रक्षा केलिए उस योग्यता को ठीक ढंग से उपयोग में लेट हैं तो योग्यता का विकास होता है |

कौन सा प्रमाण पत्र है अपने जो बच्चे सेवा करते हैं बच्चियाँ  सेवा करती हैं , उनके पास कोई डिग्रियाँ हैं इसलिए सेवा में सफल होरहे हैं -- नहीं --तत्परता है तो सेवा में सफल होंगे और तत्परता नहीं है तो  पड़े रहेंगे बोझा होकर संस्था पर  
जिसको जो माहौल मिलता है  सुविधा मिलती है अधिकार मिलता है उसका सदुपयोग नहीं करता तो वहाँ  से गिर जाता है , पतित हो जायेगा |आपको जो पद मिला है जो सेवा मिला ही जो वातावरण मिली है जो माहौल मिला है उसका आप अधिकार का दुरूपयोग न करें |





जिनका भी साधु स्वाभाव होगा, वह  गुरु सेवा में कतराएगा नहीं  खोज लेगा।

त्रिपद तजे, चौथा पद दर्शे। 
जागृत, स्वपन, सुषुप्ति  इसको स्वप्ना मान के, जिससे देखते है उस चौथे पद में टिक जाता है गुरु का सेवक।

तोटकाचार्य टिक गए, शबरी भीलण टिक गयी, हम टिक गए, तुकाराम महाराज टिक गए, रविदास चमार टिक गए , ऐसे कई है। 

कोई बड़ा तप नही होता है, ------- गुरु की सेवा बस, गुरु सेवा सब तपो का तप है, सब जपो का जप है, सब ज्ञानो का ज्ञान है, मुझे अनुभव है ना। 

एक तरफ सम्राट बनने का आमंत्रण है, दूसरी तरफ ब्रह्मज्ञानी गुरु का सेवा कार्य, 
सम्राट पद को ठोकर मारो, क्योंकि वह  भोगी बनाकर नारको में भेजेगा और गुरु के द्वार का कोई भी दैवी कार्य लगाओ, योगी बनाकर ब्रह्म बना देगा।

समय बर्बाद करने की जरुरत नहीं है |

गुरु की सेवा ऐसा नही मेरी पैर चम्पी  कर रहे हो, सेवा हो गयी, ये नहीं -

मैं चाहे उनको देखूँ ना देखूँ , लेकिन ईमानदारी से जो गुरुसेवा करते है, उनमे गुरुतत्व का बल, बुद्धि, प्रसन्नता आ जाती है।

 सेवा में सफल होते तो उसकी ख़ुशी, उसका धन्यवाद अन्तरात्मा रूप से गुरूजी देते है। 

धन्यवाद न भी मिले, गुरु डांटे तो भी गलती निकालते  हैं | गुरुसेवा से दुर्मति दूर होती है।








हम सेवा में सफल कैसे हों ?




सेवा के लिए ही सेवा करें। मन में कुछ ख्वाहिश रखकर बाहर से सेवा का स्वाँग करेंगे तो यह समाज के साथ धोखा है। जो समाज को धोखा देता है वह खुद को भी धोखा देता है। सेवा का लिबास पहनकर, सेवा का बोर्ड लगाकर अपना उल्लू सीधा करना यह काम उल्लू लोग जानते हैं। सच्चा सेवक तो सेवा को इतना महत्त्व देगा कि सेवा के रस से ही वह तृप्त रहेगा।


बोलेः ʹभगवान की कृपा से ही ईमानदारी की सेवा होती है।ʹ नहीं तो सेवा के नाम पर लोग बोलते हैं कि ʹहमारी बस सर्विस पिछले चालीस वर्षों से सतत प्रजा की सेवा में है। हमारी कम्पनी पिछले इतने सालों से सेवा कर रही है।ʹ अब सेवा की है कि सेवा के नाम पर अपने बँगले बनाये हैं, मर्सडीज लाये हैं ! अपने पुत्र-परिवार में ममता बढ़ायी फिर जन कल्याण की संस्था खुलवायी। अपनी वासनापूर्ति का नाम सेवा नहीं है। वासना-निवृत्ति हो जिस कर्म से, उसका नाम है सेवा ! अहंकार पोसने का नाम सेवा नहीं है। मनचाहा काम तो कुत्ता भी कर लेता है। आपने देखा होगा कि जब सड़क पर गाड़ी दौड़ाते हैं तो कई बार कुत्ते आपकी गाड़ी के पीछे भौंकते हुए थोड़ी दूर तक दौड़ लगा लेते हैं। यह मनचाहा काम तो कुत्ते भी खोज लेते हैं। आप मनचाहा करोगे तो आपका मन आप पर हावी हो जायेगा। यदि किसी कार्य में आपकी रूचि नहीं है, कोई कार्य आपको अच्छा नहीं लगता है लेकिन शास्त्र और सदगुरू कहते हैं कि वह करना है तो बस, बात पूरी हो गयी ! वह कार्य कर ही डालना चाहिए।
स्रोतः ऋषि प्रसाद मई 2013, पृष्ठ संख्या 25,26, अंक 245


http://www.hariomgroup.info/hariomaudio_satsang/Title/2015/Jun/Sevakon-Ke-Liye/Sevakon-Ke-Liye-1.mp3

http://www.hariomgroup.info/hariomaudio_satsang/Title/2015/Jun/Sevakon-Ke-Liye/Sevakon-Ke-Liye-2.mp3
ॐ ॐ गुरूजी ॐ