फ्लोटिंग आइकॉन

Friday, 11 July 2014

Guru Poonam @ Jodhpur - Police Brutality 2014

THESE ARE EXICITING TIMES TO LIVE
 (was what i thought when i started writing but what we saw was just a repeat of 2008 ,Feeling blessed to witness such historic event , I was not there in 2008 . Proud to be a disciple of H.D.H Asharamji Bapu & Blogger)

                                 


समस्त साधकों का ये प्रत्यक्ष अनुभव है कि हर बार की गुरुपूनम पर कुछ अनोखा और विशेष होता है ।

लेकिन इस बार की गुरुपूनम शायद ही कोई भूल सके ।

नाजानें साधक कैसे कैसे विपरीत परिस्थितयों में दर्शन कर रहें है ।

साधकों की तपस्या को खूब खूब साधुवाद ।

कैसे बापूजी के बुलंद साधक हैं ।

जब भी कोर्ट की तारीख होती है । नाजाने कितने साधकों को पुलिस की लाठियां खानी पड़ती है, कितनों को जेल जाना पड़ता है, कितने तो बस में भीड़ भाड़ में धक्के खाते हैं । कितने इस भरी गर्मी में भूख प्यास सहकर भी दर्शन करते हैं ।
वास्तव में एक गुरुपूनम 2008 की थी जिसमें साधकों को बहुत कठिन तपस्या सहनी पड़ी और आज 2014 में फिर एसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है । खैर 2008 जैसी उतनी कठिन घड़ियाँ ये नहीं है जो आज है ।

फिर भी व्यवहार में ऊँचे ऊँचे पदों पर बैठे साधकों की भी कैसी समता देखने को मिली कि इस स्थिति में भी गुरुभक्ति का परिचय दे रहें है ।
ये कहावत है न कि
"शक्तिशाली शिष्यों को कभी शक्तिशाली गुरुओं की कमी नहीं रहती ।"

बस आज वही देखने को हम सबको मिल रहा है ।
●●●●●●●*******हरी*ॐ*******●●●●●●●









   




                                           
jai ho mere data 
maha jai jai kar ho
Outside court Bapuji दैनिक भास्कर रिपोर्ट

जिनके दर्शन के लिए लोग इतने बेसब्री से इंतजार करते हैं तो जरूर ऐसे संत में कुछ तो होगा। कितना कुछ सुनने को मिला लेकिन आज भी जो अपने भक्तो के लिए भगवान है ऐसे संत को हमारा प्रणाम और उनके ऐसे निष्ठावान भक्तो को भी प्रणाम ...जिन लोगो ने बाबाजी के बारे में कई तरह के बकवास किये, उनके खिलाफ अगर कोई इतना बोला जाता तो शायद उनके पीछे एक कुत्ता भी नही चलता लेकिन इतने कुप्रचार के बाद भी बाबाजी के प्रति लोगो की श्रद्धा देखो...जरूर कुछ तो है इन संत में ... मुझे तो लगता है इनको झूठे केस में ज्यादा दिन तक और नही फंसा सकेंगे साजिश कर्ता






                           



Post by Jago Hindustani Jago Aapatkalin.









Report in patrika 



I am feeling like a war time correspondent !!







Must Read recommended



wow horse patrol !!








last year on this day was my first class in IIT Bombay



Post by Parshuram Om.





Post by Yashkirti Sharma.
This bliss can only be felt by sadhaks 


Post by Jago Hindustani Jago Aapatkalin.


Woodstock move aside !!! 



🌹🌅🌹जो साधक गुरुपूनम निमित्त जोधपुर आ रहे हैं, वो इस सूचना को ध्यान से पढ़ें व पूरा पढ़ें :-  
💥जोधपुर रेलवे स्टेशन से पालगाँव आश्रम की दूरी 13 कि.मी. है ।
💥जोधपुर रेलवे स्टेशन से 500 मी की दुरी पर जालोरी गेट है ,जालोरी गेट से आश्रम के लिए 23 नंबर की बस मिलती है जो 15 रुपये में सीधा आश्रम पहुंचाती है |
💥अगर आप आश्रम जाने के लिए ऑटो या रिक्शा किराये पर करते हैं तो वो 150रुपये के आस-पास लेगी.
💥अगर आप ग्रुप में ज्यादा लोग आते है(12-15) तो आपके फ़ोन करने पर मैजिक गाड़ी आपको रेलवे स्टेशन से आश्रम पहुँचा देगी, पूरी मैजिक का 200 रुपये, एक व्यक्ति का किराया १५ रुपये
💥अगर आप ग्रुप में 50 लोग है तो आपको आपके फ़ोन करने पर बस आपको रेलवे स्टेशन से आश्रम पहुँचा देगी , एक व्यक्ति का किराया १५ रुपये .
💥मैजिक गाड़ी और बस वालो के नंबर आपको दिए जा रहे है आप अपनी सुविधा अनुसार कर सकते है .
💥मैजिक गाड़ी और बस का रेलवे स्टेशन से आश्रम तक किराया १५ रुपये तय किया गया है अगर इसे ज्यदा कोई मांगता है तो आप सीधे आश्रम में सूचित करे
💥मैजिक गाड़ी और बस वालो के नंबर और नाम दिए जा रहे है -
टाटा मैजिक गाड़ी वालो के नंबर -
संतोष भाई आश्रम - 7742845105
वेदव्यास भाई – 995034102;;ललित भाई - 9929981362, 8387920362
हरिकिशन – 8946932489;;सुमेर सिंह - 9950088443
सुरेन्द्र सिंह – 9950088443;;धनु - 9521227362
आज़म्खन – 8559895786;;इन्सफ्ह भाई - 9950121213
गोविन्द – 9829673949;;हनुमान - 8561010650
💥बस वालो के नंबर-
जगदीश भाई - 9929273501 ॐ राम भाई - 9785884445,9468521353
💥किसी भी प्रकार की यातायात सम्बन्धी समस्या आने पर संपर्क करें :
जयप्रकाश भाई - 09016216406
दीपक भाई - 07876416439

No comments:

Post a Comment