फ्लोटिंग आइकॉन

Monday, 28 April 2014

Yamraj Mantra for Health by Bapuji संपूर्ण विधि सहित

स्वस्थ्य हेतु आरोग्य मंत्र
yamraj mantra - health mantra by Bapuji






पूज्य श्री की कल्याणकारी वाणी-
ये भक्तों पे अनुग्रह करने वाला मंत्र है | जैसे आपको किसी बड़े मिनिस्टर से प्रधानमंत्री से अथवा किसी विभाग के बड़े चीफ अधिकारी ऑफिसर से किसी को कहलवाना है तो उसका आपको कोड नंबर ,सेलुलर  नंबर तो आप उससे कांटेक्ट करके  यहीं बैठे बैठे ...जैसे अपना भोपाल से काम करवाना है यहाँ के अधिकारी को कहलवाना है तो भोपाल का फलाना फलाना मंत्री से आप बात करलो , तो उधर से कलेक्टर से फोने होजायेगा तो आपका काम हो गया |

ऐसे ही जो लोकपाल हैं या मुख्य मुख्य  विभगों के देवता हैं , उनका ये कोड नंबर है |ये यमराज का कोड नंबर बता रहा हूँ , टेलीफोन नंबर, सल्लुअर नंबर| टेलेफोन सेलुलर नंबर ये तो मैंने विनोदी भाषा की लेकिन लगभग ऐसा ही है |




null बहुत सधाकों का और लेखक का अपना अनुभव है , यह मंत्र मृत्युशैय्या से उठाने में सक्षम है (अकाल हो तो)

यमराज का मोबाइल नंबर (http://latestsatsang.wordpress.com/यमराज-का-मोबाइल-नंबर) से साभार

… तुम को ऐसा यमराज का मोबाइल नंबर  बताता हूँ…ऊपर से बोलोगे “वाह बापू वाह”! अन्दर से तो सोचोगे की ये फ़कीर दवायियाँ  तो बताता है ..लेकिन सीधा यमराज का मोबाइल नंबर ?” ..   :-)
..  किसी को ऐसी स्थिति हो गयी कि कुछ भी इलाज काम नही कर रहा  हो , डाक्टर ने हार मान ली है…कोमा मे पड़े है…किसी कारन मौत सुनिश्चित ना हो , कोई दवाई काम नही कर रही ,..क्या करे ? बुद्धि काम नही कर रही.. ऐसी स्थिति आ गयी है… तो ऐसी स्थिति मे सीधा यमराज से बात कर लेना….  मंत्र विद्या मे ऐसी शक्ति है , अद्भुत  सामर्थ्य है …. आप सीधा भगवान से कोंटैक्ट कर सकते है !….तो डरना नही , परेशान होना नही..
वशिष्ठ  जी को रामजी ने पूछा कि बिमारी से कैसे ठीक होते तो वशिष्ट जी बोले औषध से भी ठीक होते , आशीर्वाद से भी ठीक होते और संतो के नेत्रों से निकलने वाली दिव्य दृष्टी से भी रोग ठीक हो सकते है….जहाँ  डॉक्टर  की पहुंच नही वह भी ब्रम्ह ज्ञानी की पहुंच होती है…( पूज्य बापूजी ने २/३ उदाहरण  दिए ..जो लोग कोमा मे थे , कैसे  बाहर  आये..)  आप के किसी रिश्तेदार या  किसी को ये मुसीबत है तो इस  मंत्र का जाप करे..अगर ठीक होना है तो हो जायेंगे और अगर मौत स्वाभाविक आनी है तो आ जायेगी ….डेढ़ महिना कोमा मे….ये वो…कोई जरुरत नही  कष्ट मे रहने की….डरने की…. तुरंत रास्ता मिल जाएगा …. किसी भी रूप मे मार्ग मिल जाएगा ..चाहे भगवान स्वयं  सपने मे आकर भी बता देंगे….(सदगुरू भगवान की जय हो!!!!!!)
मंत्र एस प्रकार  है…
इस  मे ४ बिज मंत्र है.. 
                                        
आरोग्य मंत्र :-
आरोग्य मंत्र है :

ॐ क्रौं हृीं आं वैवस्‍ताय धर्मराजाय भक्‍तानुग्रहकृते नम: |
( जिसे बापूजी विनोद में यमराज का मोबाईल नम्बर कहते है | )

कैसा भी बीमारी हो इसमें डॉक्टर को भी सूझ-बूझ आ जायेगी और अच्छा ईलाज कर लेगा |



This mantra is obliging for devotees.For example if one has to talk with high ranking minister or officer then one needs to know his contact number or telephone number. In the same way ths is the contact no. of Lokpals or Gate Keepers & other Divine Beings of important departments.I am telling you the cellular number of God of Death ,Yamaraj.Though "celular number" was used on a lighter note but it is almost the same


Om Kraum Hrim Aam Vaivasvatay Dharamrajay Bhaktanugrah krite namah

(direct english pronunciation)


ॐ kroM hriiM aaM vaivasvataaya dharmaraajaaya bhaktaanugraha kRte namaH |(HK ASCII)

(unable to give the diacritics) (http://spokensanskrit.de/)





लीजिये तात्त्विक सत्संग 

Here is the story of Nachiketa & Dharmraj from Kathopnishad


वैधानिक चेतावनी - यह पोस्ट मान बड़ाई पाने की इच्छा से लिखा गया है | लेकिन सत्संग में सुना है "मान पुड़ी  है जेहर की जो खाए मर जाये , चाह उसकी रखता घोर नरक में जाये " .इस पोस्ट का निर्माण उस निमित्त किया गया था जब बापूजी को त्रित्रिनाड़ी  शूल की पीड़ा हुई थी & उन्हें पुलिस जीप में लेटाया गया था (उस समय की हृदयविदारक चित्र अभी भी आँखों में आंसू ले आती है ) , उस समय महामृत्युंजय अथवा यमराज वाला मंत्र सबको जपने के लिए कहा जा रहा था लेकिन यमराज के मंत्र की विधि किसी को पता नहीं थी | ये वाली रिकॉर्डिंग मैंने २-३ साल पहले की थी & इसमें पूज्य बापूजी ने सम्पूर्ण विधि बताई है | शायद इन्टरनेट पर ये अकेला विडियो है |मैंने उस समय ऑडियो  शेयर नहीं की , क्योंकि एक ऑडियो पहले से उपलब्ध था लेकिन उसमें केवल मंत्र था|मुझे लग रहा था की अगर इसकी ऑडियो डाल दी तो लोग बैठे हुए हैं हाथ मरने  को & अपने नाम से आगे बढ़ने केलिए |

प्रायः देखा जाता है कि साधक समुदाय में धड़ल्ले से विडियो & टेक्स्ट कॉपी पेस्ट  किये जाता है या अपने नाम से आगे पोस्ट किया जाता है | इसलिए इसके विडियो में पहले से ही subtitle आदि डाल  दिया  गया है ताकि कोई शेयर करे तो मूल चीज़ बची रहे(तथा निर्माण करता की पहचान भी )| आजकल एक और  चीज़ देखने में आती  है की लोग अपने द्वारा बने चित्रों में अपना नाम , छोटा सा ही सही डाल  देते हैं |ऐसा मैं भी अपने पेज केलिए १-२ बार किया है लेकिन जिस भी फोटो में पूज्य श्री का चित्र है उसमें मैं ऐसा कभी नहीं करूँगा , क्योंकि बापूजी ने अपना नाम कहीं नही लगाया आजतक ,न ही अपने ज्ञान का पेटेंट करवाया | ये भारत की ऋषि परंपरा का जीता जगता उद्धरण है |

हमारे ऋषि मुनियों ने इतनी खोज/अन्वेषण/अविष्कार किये लेकिन किसी के आगे अपना नाम नहीं जोड़ा{पाइथागोरस प्रमेय , निउटन के नियम कभी सुना वशिष्ठ प्रमेय , विश्वामित्र थ्योरम ? } , ये सब सिर्फ पश्चिम के वैज्ञानिक करते हैं |क्योंकि हमारी ऋषि - मुनि जानते थे  कि

 " समग्र संसार के तत्त्वज्ञान ,विज्ञान,कला,गणित और काव्य आपकी आत्मा से ही निकलते हैं
और निकलते रहेंगे|अतः आत्मध्यान,आत्मचिंतन में निमग्न रहें  " (आश्रम sms १४-१०-२०११ ) 


(all of the world's science,arts,mathematics,prose & spiritual knowledge are produced from the Self & will continue to be produced.Thus, always be absorbed in the Self -ashram sms 14-10-2011)

इसलिए कौन सी चीज़ का पेटेंट करा सकता है क्योंकि सबका आत्मा तो एक ही है , इसलिए ज्ञान भी एक ही है |मैं स्वयं बेसिक साइंस का विद्यार्थी हूँ और मुझे पता है आजकल प्लाग्रिस्म के क्या हालात हैं | हर  बार भारत के वैज्ञानिकों को ही दोषी साबित किया जाता है एवं  बाद में उनका शोध  आपने नाम से किसी और जर्नल में छाप दिया जाता है |

लेकिन यह मेरे गुरु का ज्ञान है , गंगाजी की तरह अविरल | आप इसे कॉपी पेस्ट अपने नाम से करने केलिए मुक्त हैं या चाहें तो अपने नाम से फिर से पोस्ट कर दिजिये |




yamraj ka mobile number
Yamraj Mantra by Bapuji
ॐ ॐ गुरूजी ॐ  

4 comments:

  1. bapuji ke satsang me lokik aur parlokik gyan dono prapt hote hain. jeevan jeene ki kala aur mrityu se ladne ki kshamta b prapt hoti hai .om om om. jai gurudev

    ReplyDelete
  2. Kya kisi aur ke liye hum ye mantra jap kar sakte hai?

    ReplyDelete
    Replies
    1. haan uske liye paani mein dekh ke jap karke , usko pani pila dena

      Delete