मेरी प्रीत जगा दो गुरुवर मेरी भक्ति जगा दो गुरुवर
सुख में सोऊँ नही।
दुःख में रोऊँ नहीं।।
ऐसी समता देदो गुरुवर।।
ऐसी समता देदो गुरुवर।।
न चित्त अब चंचल हो।
सुमिरन हर पल हो।।
ऐसी भक्ति देदो गुरुवर।।
ऐसी शक्ति देदो गुरुवर।।
जिधर देखूं उधर ए आप नज़र।।
ऐसी दृष्टि देदो गुरुवर।।
***************************************************************
मैं बालक तेरा प्रभु, जानू योग ना ध्यान।
गुरुकृपा मिलती रहे, दे दो ये वरदान।।
जग में नहीं कोई ऐसा मेरे गुरुवर जैसा।
ज्ञान भरे गुरु ऐसा, फिर सुख दुःख कैसा।।
प्यारा गुरु का नाम, तेरी शरण सुखधाम।
गोविंदा गोविंदा गोविंदा हरी गोविंदा।
नारायण नारायण नारायण हरी नारायण
******************************************************
नारायण नारायण नारायण हरी नारायण
******************************************************
One of the most encouraging & powerful bhajan...i simply love it. :)
ReplyDelete