फ्लोटिंग आइकॉन

Sunday, 27 March 2016

Comprehensive karz mukti upay collection - Bapuji & Sureshanand ji









आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो
किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भोम प्रदोष योग हो (जो १० जून २०१४- (शाम ७: २० से ९:२८ तक), ४ नवम्बर २०१४ -(शाम ५:५६ से रात्रि ८:३० तक) को है ) उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :
ये मंत्र बोले :
ॐ भौमाय नमः
ॐ मंगलाय नमः
ॐ भुजाय नमः
ॐ रुन्ह्र्ताय नमः
ॐ भूमिपुत्राय नमः
ॐ अंगारकाय नमः
और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-
” गर्णी गर्भ शंभुतं, विधुत कान्ति समप्रभ
कुमारं शक्ति हस्त, मंगलं प्रणाममहं “ - See more at: http://www.santshriasharamjiashram.org/bhom-pradosh-vrat-mantra-and-poojan-vidhi-helpful-in-removal-of-debt-10-june-2014/#sthash.FRXd6LhQ.dpuf



कर्ज से मुक्ति! कर्ज से शीघ्र मुक्ति पाने के लिए हर बुधवार के दिन वट वृक्ष के मूल में घी का दीप जला कर रख दें| इससे कर्जे से शीघ्र मुक्ति मिलेगी| और बुधवार के दिन खाने में मूँग या मूँग की दाल लें| श्री सुरेशानंदजी, उज्जैन २१अक्टूबर




Karz se Mukti ke Upaya from GuruJi Pujya Sant shri Asaramji Bapu जीवनोपयोगी बातें वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है औरहर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। यही मासिक शिवरात्रि यदि मंगलवार के दिन पड़े तो उसे भौम प्रदोष व्रत कहते हैं। मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। उस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करेंतो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।


माताएँ बहने रोज स्नान करने के बाद पार्वती माता का स्मरण करते-करते उत्तर दिशा की ओर मुख करके तिलक करें और पार्वती माता को इस मंत्र से वंदन करें – ॐ ह्रीं गौर्यै नमः।इससे बहनों के सौभाग्य की खूब रक्षाहोगी तथा घर में सुख शान्ति और समृद्धि बढ़ेगी।घर के ईशान कोण में तुलसी रखना शुभ होता है। द्वादशी, अमावस्या, पूर्णिमा और रविवार को तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए। बाकी के दिनों में तोड़ें तो ॐ सुप्रभायै नमः, ॐ सुभद्रायै नमः। बोलते हुए तोड़ें, इससे तुलसीपत्र दैवी औषधि का काम करेगा। तुलसी के पौधे को जल देते समय यह मंत्र बोलें-महाप्रसादजननी सर्वसौभाग्यवर्द्धिनी।आधिव्याधिहरा नित्यं तुलसी त्वं नमोऽस्तु ते।।


गुप्त नवरात्रे नवरात्रों में व्रत रख "ॐ श्रीं ह्रीं क्लींऐं कमल वासिन्ये स्वाहा" का जप करने से दरिद्रता दूर होती है - वेद व्यासजी

कर्ज हो तो – उपाय
🏿किसी के सिर पर कर्जा है तो एक सफेद कपड़ा ले लिया और पाँच फूल गुलाब के ले लिए |एक फुल हाथ में लिया और गायत्री मंत्र बोल देना :
ॐ भू र्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् |
🏿और कपड़े पर रख दिया | ऐसे पाँचो फुल गायत्री मंत्र जपते हुये कपडे पर रख दिये और कपड़े को गठान लगाईं और प्रार्थना पूर्वक कि मेरे सिर पर जो भार है.. हे भगवान, हे भागीरथी गंगा !! वो भार भी बह जाये, दूर हो जाये, नष्ट हो जाये ऐसा करके जो कपड़ा बाँधा है फूल रखकर वो बहा दे |
पूज्य बापू जी
karz mukti Bapuji sureshanand rin karza loan \

by bharti prabhuji

*****************************************************************
Note-sabhi prayog shastriya & hazaron logon dwara anubhav kiye hain & fayda hua hai